जौनपुर: नपा अध्यक्ष ने सफाई कर्मियों को बांटी वर्दी

जौनपुर। शासन के निर्देश के क्रम में गुरूवार को नगर पालिका परिषद की  अध्यक्ष माया टण्डन द्वारा नगर पालिका में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को शीतऋतु में सुरक्षा की दृष्टि से शीतकालीन वर्दी का वितरण कर कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया गया। इस मौके पर उपस्थित स्वायत्त शासन कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों द्वारा इस कार्य की सराहना करते हुए नपा अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर हरिश्चन्द्र यादव व अवधेश यादव सफाई निरीक्षक, अनिल कुमार यादव कार्यालय अधीक्षक, मनोज यादव स्टोर कीपर, रमेश, तुषार यादव, राहुल सेठ, स्वायत्त शासन कर्मचारी संघ के पदाधिकारी असलम शेर खॉ व कमरूद्दीन तथा अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ