वाराणसी: जरूरतमंदों के बीच कंबल का किया वितरण

वाराणसी। बृहस्पति फाउंडेशन के द्वारा अमरा खैरा गांव मे जरूरतमंदों को सोमवार को कम्बल का वितरण किया गया। कंबल वितरण का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि रोहनिया विधानसभा के विधायक श्री सुनील पटेल ने किया। मौके पर उन्होंने कहा कि वर्तमान में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। ऐसे समय दीन दुखियों को ठंड से बचाव हेतु कंबल उपलब्ध कराना पुण्य का काम है। आगाज संस्था द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के जरुरतमंद को कंबल देना सराहनीय प्रयास है।
टीम में शामिल लोगों ने बताया कि अबतक कई जगहों मे जरूरतमंद लोगों को चिह्नित कर कंबल वितरित किया जा चुका है और आगे भी किया जाएगा। 
इस अवसर पर अमित प्रजापति, अभिषेक सिंह, अमित यादव, रजत विस्वकर्मा, संस्कृति, आशा पांडेय,  निखिल यादव, रोहित सोनी, स्वेता पांडेय, प्रिया शाही, यादवेंद्र, सत्यम शर्मा, स्वर दुबे, सोनाली प्रजापति, अलोक रंजन, विश्वजीत आदि लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ