मालासेरी के डूंगरी मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, भगवान देवनारायण की पूजा- Chakradoot


मालासेरी। गुर्जर समुदाय के ईष्ट भगवान देवनारायण के 1111वीं जयंती पर राजस्थान के भीलवाड़ा स्थित मालासेरी डूंगरी में भव्य आयोजन किया गया है। भगवान देवनारायण की जन्मस्थली पर आयोजित इस समारोह में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने वहां पहुंचते ही सबसे पहले मालासेरी डूंगरी मंदिर में पूजा-अर्चना की और सर्व समाज के कल्याण की कामना की। यह समारोह भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय की ओर से आयोजित किया गया है।

मंदिर पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री ने पहले मंदिर में पूजन किया. इसके बाद मंदिर और भगवान देवनारायण के संबंध में मंदिर के पुजारी से पूरी जानकारी लेने के बाद उन्होंने मंदिर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने हाल में कराए गए विकास कार्य का भी निरीक्षण किया. प्रधानमंत्री ने इस संबंध में स्थानीय प्रशासन और देवस्थान विभाग के अधिकारियों से भी बातचीत की।
  • राजस्थान पगड़ी पहना कर पीएम का स्वागत
कार्यक्रम में पहुंचे प्रधानमंत्री का स्थानीय लोगों ने भव्य स्वागत किया और राजस्थानी सभ्यता और संस्कृति के साथ राजपुताने की गरिमा का प्रतीक पगड़ी पहना कर उनका स्‍वागत किया. इस कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री ने एक सभा को भी संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को अपनी संस्कृति से जुड़ कर रहने की अपील की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ