- राष्ट्रगान, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम, तमाम अतिथियों सहित मेधावियों को किया गया सम्मानित
- पूर्वांचल विश्वविद्यालय के दर्जनों कर्मचारी किये गये सम्मानित
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में गुरुवार को गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया। इस दौरान सरस्वती सदन में कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने झंडोत्तोलन किया। इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले 36 कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि हम जिस संस्था में कार्य करते हैं, वहां आदर्श के साथ यथार्थ का पालन करना चाहिए। इससे संस्था का माहौल खुशनुमा रहता है, जब लोगों के चेहरे पर मुस्कान होगी तो सुंदर राष्ट्र का निर्माण होगा।
कुलपति ने वीर बहादुर सिंह, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके पहले कुलपति को गार्ड आफ ऑनर दिया गया। समारोह में विश्वविद्यालय की छात्राओं ने देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किए।
समारोह का संचालन राज नारायण सिंह ने किया। इस अवसर पर कुलसचिव महेंद्र कुमार, वित्त अधिकारी संजय राय एवं परीक्षा नियंत्रक व्यास नारायण सिंह, प्रो. बीबी तिवारी, प्रो. मानस पांडेय, प्रो. वंदना राय, प्रो .अविनाश पाथर्डीकर, प्रो. अशोक श्रीवास्तव, प्रो. अजय प्रताप सिंह, प्रो मिथिलेश सिंह, प्रो. राम नारायण, प्रो. बीडी शर्मा, प्रो. देवराज सिंह, डॉ. मनोज मिश्र, डॉ राजकुमार, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. मनीष गुप्ता, डॉ. प्रमोद यादव, डॉ. रसिकेश, डॉ सुनील कुमार, डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ मनोज पांडेय, डॉ. अवध बिहारी सिंह, डॉ. जाह्नवी श्रीवास्तव, एआर अमृत लाल, अजीत सिंह, बबिता सिंह, दीपक सिंह, डॉ लक्ष्मी प्रसाद मौर्य, करुणा निराला, स्वतंत्र कुमार समेत सभी संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, कर्मचारी और विद्यार्थी मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ