राजकीय दृष्टिबाधित बालक इंटर कालेज में मनाया गया गणतंत्र दिवस- Chakradoot


गोरखपुर। गणतंत्र दिवस पर प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, लखनऊ द्वारा संचालित स्पर्श राजकीय दृष्टिबाधित बालक इण्टर कालेज, लालडिग्गी में 74वीं गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी। 
जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य लक्ष्मीशंकर जायसवाल द्वारा झण्डारोहण किया गया उसके बाद विद्यालय के शिक्षकों/कर्मचारियों, विशिष्ट अतिथि के रूप में आये बैंक ऑफ बड़ौदा, गीता प्रेस, गोरखपुर के शाखा प्रबन्धक तथा उपस्थित दृष्टिदिव्यांग छात्रों द्वारा सामूहिक झण्डा गीत का गान किया गया एवं प्रधानाचार्य द्वारा समस्त उपस्थित शिक्षक/कर्मचारी, दृष्टिबाधित छात्रों एवं आंगन्तुको को संविधान की सपथ दिलाई गया।
तत्पश्चात् विद्यालय अध्यापकों एवं कार्यक्रम में आये विशिष्ट अतिथि द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रकाश डाला गया तथा गणतंत्र के बारे में विस्तृत से चर्चा किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक पुष्पेश कुमार आर्य, अनुराग खरे, सुरेश चन्द्र, शारदा प्रसाद प्रजापति, चन्द्र प्रकाश, विनोद कुमार, सचिन्द्र नाथ मिश्र एवं समस्त अध्यापक एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ