जौनपुर: प्रजापति समाज ने मनायी संत रामसुभीख की जयंती

  • सौरभ कुमार प्रजापति, सोमारूराम प्रजापति, अजय प्रजापति हुये सम्मानित
जौनपुर। नगर के रशीदाबाद में चक्रदूत प्रजापति समाज द्वारा भारतीय प्रजापति शीर्षक सुधारक संत रामसुभीख प्रजापति की जयंती मनायी गई। कार्यक्रम में कलेक्ट्रेट जौनपुर के प्रधान सहायक सदानंद प्रजापति को मुख्य अतिथि, योगेंद्र प्रजापति एडवोकेट व वरिष्ठ समाजसेवी शिवशंकर प्रजापति को विशिष्ट अतिथि, पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता गुलाबचंद प्रजापति को कार्यक्रम अध्यक्ष बनाया गया। मुख्य अतिथि सदानंद प्रजापति ने संत रामसुभीख के जीवन पर प्रकाश डालते हुए शिक्षा पर बल दिया। विशिष्ट अतिथि योगेंद्र प्रजापति एडवोकेट व शिव शंकर प्रजापति ने कहा कि संत रामसुभीख प्रजापति का सपना तभी पूरा होगा जब हमारे समाज के लोग गर्व से अपने नाम के आगे प्रजापति लगाएंगे। 
चक्रदूत प्रजापति समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहनलाल प्रजापति ने कहा कि संत रामसुभीख प्रजापति हमेशा कुंभार जाति के उन लोगों का घोर विरोध किया करते थे जो कुंभार जाति के होकर अन्य जाति का शीर्षक अपने नाम के साथ प्रयोग करते थे ये सभी जाति व धर्म का सम्मान करते थे और कहते थे जो व्यक्ति अपने नाम के आगे अन्य जाति का शीर्षक प्रयोग करते है व​ह अपनी माता को गाली देने का कार्य कर रहे हैं। विधिकसलाहकार सुधाकर प्रजापति एडवोकेट ने कहा कि संत रामसुभीख प्रजापति का सपना तभी पूरा होगा जब हमारा समाज शिक्षित होगा। 
संगठन मंत्री डॉ. संजीव प्रजापति ने कहा कि हम एकजुट होकर देश व प्रदेश की सत्ता में भागीदारी लेंगे। कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर अधिवक्ता समिति द्वारा संयुक्त मंत्री सोमारूराम प्रजापति व सदस्य अजय प्रजापति के चुने जाने पर साथ में ग्राम चक घाटमपुर कबूलपुर जौनपुर के निवासी डॉ विनय कुमार प्रजापति के पुत्र सौरभ कुमार प्रजापति शिक्षा शास्त्र से पीएचडी होने पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया साथ में संस्था ने मुख्य अतिथि विशेष अतिथि सहित समाज के लोगों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता गुलाब चंद प्रजापति व संचालन सचिव संजय प्रजापति ने किया कार्यक्रम आयोजक महेंद्र प्रजापति व संरक्षक चंद्रशेखर प्रजापति ने आए हुए सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर महासचिव ब्रह्मदेव प्रजापति नगर मीडिया प्रभारी आनंद प्रजापति, भागीदारी पार्टी पी के कोषाध्यक्ष सावन प्रजापति, दीपक प्रजापति, रीता प्रजापति, सुषमा प्रजापति, सोनी प्रजापति, नीतू प्रजापति, हिमांशु प्रजापति, पवन प्रजापति, अभिमन्यु प्रजापति, विकास प्रजापति आदि उपस्थित रहे।


HAPPY NEW YEAR 2023: दुर्गा सिटी हास्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर की तरफ से समस्त जनपद वासियों को नव वर्ष 2023, मकर संक्रन्ति की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।
विज्ञापन

HAPPY NEW YEAR 2023: भारतीय समता समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा. संजीव प्रजापति की तरफ से आप सभी देश वासियो को नव वर्ष की ढेर सारी बधाई व शुभकामनायें। - Chakradoot
विज्ञापन

चक्रदूत प्रजापति समाज (ट्रस्ट) के सदस्य आनंद प्रजापति की तर​​ह से नव वर्ष के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
विज्ञापन

विज्ञापन

HAPPY NEW YEAR 2023: मुन्ना जी का शुद्ध शाकाहारी भोजन टिफिन सर्विस की तरफ से समस्त जनपद वासियों को नव वर्ष 2023 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।- Chakradoot
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ