खेतासराय,जौनपुर। स्वच्छ भारत मिशन (Clean India Mission) के तहत शाहगंज ब्लाक (Shahganj Block) में पांच हजार से अधिक आबादी वाले चयनित गांवों में ई-रिक्शा (E-Rickshaw) से ठोस व तरल कचरा अपशिष्ट उठाने का काम शुरू हो गया है। प्रमुख प्रतिनिधि अजय सिंह (Chief Representative Ajay Singh) और बीडीओ नंदलाल कुमार (BDO Nandlal Kumar) ने सोमवार को ई-रिक्शा को हरी झंडी (green flag) दिखाकर गांवों के लिए रवाना किया। इस योजना के तहत शाहगंज ब्लाक में पांच हजार से अधिक की आबादी वाले नौ गांव चयनित किए गए हैं। जिसमें अरगुपुर, बड़ागांव, सुरिस, ताखा पश्चिम, भादी, नटौली, सबरहद,जमदहां, मानीकला गांव में डोर टू डोर कूड़ा उठान ई-रिक्शा से किया जाएगा। इसके लिए कूड़ा वाहन मुहैया करा दिया गया है। खंड विकास अधिकारी नंदलाल कुमार ने कहा कि विशेष स्वच्छता अभियान के तहत डोर टू डोर कूड़ा उठान के लिए यह वाहन काम करेगा। इन गांवों के सफाईकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। कूड़ा निस्तारण केंद्र प्रथम चक्र में पांच हजार अथवा उससे अधिक की आबादी वाली ग्राम पंचायतों में किया जा रहा है। गांव में घर-घर कूड़ा ई-रिक्शा से लादकर निस्तारण केंद्र पर ले जाया जाएगा। इस योजना से गांव स्वच्छ रहेगा। इस मौके पर एडीओ पंचायत पंचायत लक्ष्मीचंद, पंचायत सचिव अजय यादव, मीना रानी, उमेश यादव, विपिन यादव, सुजीत यादव, प्रधान संघ के अध्यक्ष प्रेमचंद यादव, रिंकू सिंह उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ