बदलापुर,जौनपुर। तहसील क्षेत्र के सिंगरामऊ स्थित मेजर अमर बहादुर सरस्वती सिंह गर्ल्स इंटर कालेज (Major Amar Bahadur Saraswati Singh Girls Inter College) के परिसर में मेजर अमर बहादुर सिंह की चौदहवीं पुण्यतिथि (14th death anniversary of Major Amar Bahadur Singh) मनाई गयी। इस अवसर पर कालेज के प्रबन्धक संजय सिंह एडोकेट (Manager Sanjay Singh Advocate) ने मेजर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर महान आत्मा को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। ततपश्चात प्रबन्धक संजय सिंह डायरेक्टर ज्ञानंजय सिंह ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम में उपस्थित समाज के प्रबुद्धजनों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया और पुण्यतिथि पर आये गरीबों मजलूमों में कम्बल वितरित किया। इस अवसर पर राजा हरपाल सिंह इंटर कालेज के शिक्षक आनन्द सिंह महमूद पुर ग्राम प्रधान संजय सिंह विनय सिंह बब्बन सिंह अजय सिंह राजनाथ उपाध्याय रामजानकी इंटर कालेज सरोखनपुर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम से पूर्व डायरेक्टर ज्ञानजंय सिंह ने दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पाजलि अपिॅत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बालिकाओं द्वारा सरस्वती बन्दना प्रस्तुति की गई। कम्बल वितरण के दौरान डायरेक्टर ज्ञानंजय सिंह ने कहा हमारे पिता सदैव गरीबो के प्रति संवेदनशील रहे आज हम उनके सोच को आगे बढ़ाने मंे लगे है कार्यक्रम में उपस्थित लोगो के प्रति प्रबन्धक संजय सिह ने आभार व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ