-विजेताओं को किया गया सम्मानित
जौनपुर। डीडीएस ग्रुप ने सोमवार को वन टाइम स्कालरशिप कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें विजेता बच्चों को चेक, प्रमाणपत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया।
मेहंदी में ज्योति यादव, रंगोली में संध्या प्रजापति, भाषण में खुशी, रिया, फरहान रही। प्रोजेक्ट में आदित्या शर्मा, ड्राइंग सिमरन सोनी, निबंध में रिया यादव प्रथम स्थान पर रही। डा. अंकिता राज व डा. अलमदार नजर, डा. वीरेंद्र प्रताप सिंह, डा. राम मनोरथ सरोज, दिनेश टंडन समेत अन्य मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ