अपना दल एस पार्टी में प्रत्येक कार्यकर्ता का बिना किसी भेदभाव के सम्मान होता है: पप्पू माली

- अपना दल एस पार्टी में ही कार्यकर्ताओं की होती है कद्र : डॉ. जमुना प्रसाद सरोज
- अनुप्रिया पटेल की लोकप्रियता के कारण ही भारी संख्या में सदस्यता ग्रहण कर रहे लोग: पप्पू माली
रामनरेश प्रजापति 
जौनपुर। निकाय चुनाव को लेकर अपना दल एस पार्टी की एक महत्वपूर्ण  समीक्षा बैठक जिलाध्यक्ष शिव नायक पटेल की अध्यक्षता में पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस जौनपुर में आयोजित हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्टी के  वाराणसी मंडल  प्रभारी एवं राष्ट्रीय सचिव तथा पूर्व विधायक डॉ जमुना प्रसाद सरोज एवं विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय सचिव पप्पू माली का पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया।मुख्य अतिथि ने समीक्षा बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन के कार्यकर्ता ही हमारे लिए सर्वोपरि हैं।अपना दल एस पार्टी ही ऐसी पार्टी है जहां प्रत्येक कार्यकर्ता का बिना किसी भेदभाव के सम्मान होता है।अपने संबोधन में उन्होंने बताया कि हमारी  ही पार्टी में कार्यकर्ताओं की योग्यता की कद्र होती है।अपने संगठन के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को विशेष सम्मान दिया जाता है। निकाय चुनाव में हमारी पार्टी की समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।पार्टी अपने संगठन के पदाधिकारियों को उनकी इच्छा के अनुसार चुनाव लड़ाना चाहती है।वरीयता के आधार पर पार्टी टिकट देगी।पिछले माह से चलाया जा रहा विशेष सदस्यता अभियान पूरी तरह से सफल रहा।
विशिष्ट अतिथि के तौर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए पप्पू माली ने कहा कि हर पार्टी के लोग भारी से भारी संख्या में हमारी पार्टी में शामिल हो रहे हैं जो केंद्रीय मंत्री की निष्ठा ,कार्यों के प्रति समर्पण और पूरे देश की जनता के लिए जमीनी स्तर पर काम करने का परिणाम है।राष्ट्रीय अध्यक्ष की लोकप्रियता के कारण ही आज आम जनमानस उनसे बहुत प्रभावित है ।
श्रीमाली ने कहा कि हम और हमारे कार्यकर्ता व पदाधिकारी अत्यंत मजबूती और पूरी ऊर्जा के साथ निकाय चुनाव लड़कर एक ऐतिहासिक जीत हासिल करेंगे ।उन्होंने बताया कि निकाय चुनाव के लिए अपना दल से टिकट लेने के लिए बड़ी होड़ मची हुई है।जनपद के हर वार्ड से अध्यक्ष  पद के लिए टाउन एरिया, नगर पालिका से प्रत्येक सीट के लिए कई लोग आवेदन करके लाइन में लगे हैं।हमारी पार्टी एक कमेटी का गठन करेगी जिसमें जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी और कुछ जिम्मेदार पदाधिकारियों को विशेष जिम्मेदारी दी जाएगी जिससे हम ज्यादा से ज्यादा निकाय चुनाव पर जीत सुनिश्चित कर सकें। सभी आवेदकों का आवेदन पार्टी कार्यालय लखनऊ भेजा जा रहा है और वहां से नाम फाइनल होकर आएगा।
हम दोनों स्थिति में तैयार बैठे हैं यदि हमें समझौते के तहत कुछ सीटों पर चुनाव लड़ना है तो वह भी चिन्हित कर लिया गया है।जिलाध्यक्ष शिव नायक पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी निकाय चुनाव में अत्यंत मजबूती के साथ कार्य करके हर सीट का बेहतर परिणाम लाएंगे। आज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सब के हक और अधिकार दिलाने के लिए दिन रात एक कर के आम जनमानस के लिए पूरी तरह से समर्पित हैं । वह दिखावा के बजाय हकीकत में गरीबों, पिछड़ों, दलितों को उनके अधिकार दिलाने में विश्वास करती हैं  जबकि अन्य पार्टियां केवल वोट बैंक के लिए ओबीसी और दलितों का इस्तेमाल करके समाज का शोषण करके अपना पेट भरने का काम करती हैं। संचालन जिला उपाध्यक्ष गुरुदीन यादव ने किया इस अवसर पर अनिल जायसवाल, राजेश सोनकर, अंजना सिंह, दीपक सिंह, महेश मौर्या, राकेश मेघवंशी, विजय सरोज, पंकज सोनकर, संतोष मौर्या, राकेश पटेल, संजय पटेल, प्रसाद सोनकर, मुमताज अली, रमेश जायसवाल, संजय मोदनवाल, मुन्ना पंडित, संतोष सिंह सहित तमाम कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ