जौनपुर। स्थानीय कस्बे के एक मैरेज हाल में रविवार को व्यापार मंडल गौराबादशाहपुर द्वारा मेघावी बच्चों का प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम किया गया जहां शुरुआत व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष इंद्रभान सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित करके जलाकर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नेता विनोद राय एवं संचालन धनन्जय राय ने किया।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष श्री सिंह के अलावा शिक्षक नेता रमेश सिंह, थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह, पत्रकार अब्दुल हक अंसारी आदि ने भी अपना विचार रखा। इस अवसर पर आरिफ हबीब, घनश्याम साहू, जेब्रा के संस्थापक संजय सेठ, व्यापार मंडल अध्यक्ष लल्लन प्रताप सिंह, सुजीत जायसवाल, दिनेश सोनकर, धर्मेंद्र जायसवाल, पंकज राय आदि मौजूद रहे। अन्त में महामंत्री इकराम अंसारी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ