जौनपुर। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित नई चेतना-पहल बदलाव New Consciousness-Initiative Change) की कार्यक्रम के अंर्तगत बुधवार को रमानाथ महाविद्यालय ईशापुर (Ramanath College Ishapore) में रचना विशेष विद्यालय की तरफ से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महिलाओं को आत्म निर्भर (women self dependent) बनने हेतु विषय पर विद्यालय की विशेष शिक्षिका दामिनी यादव ने सम्बोधित करते हुए कहाकि महिलाओं को समाज में स्वयं को सुरक्षित रखने का कार्य आरपीडब्ल्यूडी 2016 एक्ट में विधिवत कही गयी है। बालिकाएं अपने को कमतर न समझें। इसी क्रम मे रमानाथ महाविद्यालय की प्रवक्ता रेनू गुप्ता ने कहाकि इस एक्ट के आ जाने से समाज में हर वर्ग की महिलाएं एवं दिव्यंाग महिलाएं बहुत सशक्त होंगी। प्रवक्ता स्वाती साहू ने विद्यालय की समस्त छात्राओं को इस एक्ट के बारे में तथा उनके अधिकार के बारे में विस्तृत रूप से जागरूक किया। दिव्यांग महिलाओं को उनके अधिकार एवं सुरक्षा विषय पर विस्तृत जानकारी मुख्य समन्वयक सुनील कुमार गुप्ता ने दी। सर्वेश मौर्या ने कार्यक्रम में आए हुए समस्त अतिथियों एवं छात्र-छात्राओं को धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया।
0 टिप्पणियाँ