'वन अविघ्न' इमारत में 35वीं मंजिल में लगी भीषण आग

मुंबई। मुंबई के 'वन अविघ्न इमारत' में भीषण आग लग गई है। यह आग इमारत की 35 वीं मंजिल पर लगी है। इस इमारत में कई लोगों के फंसे होने की खबर है। यह इमारत लोअर परेल और प्रभादेवी रेलवे स्टेशन के पास है। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई है। अंदर फसे लोगों को बाहर निकालने का काम शुरू है।
यह आग सुबह 10 बजकर 45 मिनट में लगी। आग इतनी भयंकर है कि 35 वीं मंजिल से निकला धुआं साठवीं मंजिल तक दिखाई दे रहा है। आग बुझाने का काम तेजी से शुरू है। फिलहाल आग लगने की वजह सामने नहीं आई है। जिस वन अविघ्न बिल्डिंग में आग लगी है वह लोअर परेल के भारत माता सिनेमा के पास महादेव पालव मार्ग में स्थित है। साल 2021 में जब इसी बिल्डिंग में आग लगी थी। उस आग में एक शख्स की मौत भी हुई थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ