दिलीप चुने गये जेसीआई जौनपुर के अध्यक्ष

जौनपुर। शहर के एक होटल में जेसीआई जौनपुर द्वारा संस्थाध्यक्ष डॉ संदीप पांडेय की अध्यक्षता में चुनाव अधिकारी/जोन वॉइस प्रेसिडेंट गौरव सेठ के नेतृत्व में सत्र 2023 के लिए चुनाव/चयन सम्पन्न हुआ। जेसीआई विश्व मे युवाओं की एक सबसे बड़ी सामाजिक अंतरराष्ट्रीय संस्था है जो पूरे विश्व के युवाओं में व्यक्तित्व विकास व नेतृत्व क्षमता के विस्तार के साथ समाजसेवा का कार्य करती है। इसी क्रम में जेसीआई जौनपुर में संस्था के पदाधिकारियों के चुनाव/चयन की प्रक्रिया कराई गयी जिसमें दिलीप सिंह को 2023 का अध्यक्ष चुना गया। इसी क्रम में उपाध्यक्ष राजकुमार जायसवाल, रमेश श्रीवास्तव, दिलीप जायसवाल, हफिज शाह, प्रदीप सिंह व सौरभ बरनवाल का चयन किया गया। आकाश केसरवानी का चयन सचिव के लिए किया गया। नवचयनित अध्यक्ष दिलीप सिंह ने कहा कि जौनपुर की सबसे पुरानी संस्था जेसीआई जौनपुर को सभी सदस्यों के सहयोग से नई ऊँचाइयों पर ले जाने का पूरा प्रयास करूंगा।
चुनाव अधिकारी/जोन वॉइस प्रेसिडेंट गौरव सेठ के नेतृत्व में चुनाव कमेटी के सदस्य पूर्व मंडल अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल, पूर्व मंडलाध्यक्ष आलोक सेठ, पूर्व अध्यक्षगण शशांक सिंह, राकेश जायसवाल, संजय गुप्ता, संस्थाध्यक्ष डॉ संदीप पांडेय ने चुनाव/चयन कार्य संपन्न कराया।कार्यक्रम का संचालन आरिफ अंसारी ने किया। प्रदीप सिंह ने सभी सदस्यों के प्रति आभार किया। इस अवसर पर कृष्ण कुमार जायसवाल, धर्मेन्द्र सेठ, डॉ. प्रशांत द्विवेदी, सर्वेश जायसवाल, नीरज श्रीवास्तव, आशुतोष जायसवाल, संतोष अग्रहरी (मेडिकल), शिवेंद्र सेठ, संतोष अग्रहरि, भरत सेठ, कृष्ण गोपाल जायसवाल, रतन सीकरी, अतुल जायसवाल, सीए रितुल पाठक, दीपक वाधवा, शिवेंद्र गुप्ता, डॉ आनंद आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ