जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के प्रबंध अध्ययन संकाय का डीन बनाया गया है। जिसे लेकर विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने उन्हें बधाई दी। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. निर्मला एस मौर्य के आदेश पर वित्त एवं नियंत्रण विभाग के प्रोफेसर अजय द्विवेदी को प्रबंध अध्ययन संकाय का संकायाध्यक्ष (डीन) बनाया गया है।
कुलसचिव महेन्द्र कुमार ने पत्र जारी करते हुए कहा कि वरिष्ठता क्रम के आधार पर अक्टूबर 2025 तक प्रोफेसर अजय दिवेदी संकायाध्यक्ष का दायित्व संभालेंगे। इस बारे में विश्वविद्यालय के सभी अधिकारियों शिक्षकों को पत्र जारी करके जानकारी दे दी गई। बता दें प्रो अजय द्विवेदी इसके डीन स्टूडेंट वेलफेयर का दायित्व संभाल रहे हैं। इसके पूर्व पूर्वांचल विश्वविद्यालय के अध्ययन विभाग, व्यवसाय प्रबंध विभाग का दायित्व संभाल चुके हैं।
विश्वविद्यालय के पूर्व चीफ प्राक्टर और व पूर्व समन्वयक आईक्यूएसी रह चुके हैं। इसके अलावा विद्या परिषद, अध्ययन परिषद सहित दर्जनों समितियों में सदस्य और कई समितियों के अध्यक्ष का दायित्व संभाल चुके हैं। कई विश्वविद्यालयों के अध्ययन परिषद में राष्ट्रीय स्तर पर सदस्य भी रह चुके हैं।
0 टिप्पणियाँ