जौनपुर। मछलीशहर सांसद बीपी सरोज द्वारा कृषि विभाग के परिसर में स्थित पीएमजीएसवाई के केन्द्रीय प्रयोगशाला का उद्घाटन करते हुए प्रयोगशाला प्रांगण में पौधरोपण किया गया तथा प्रयोगशाला प्रांगण में ही ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा आयोजित समारोह में पीएमजीएसवाई-3 के अन्तर्गत निर्मित 24 मार्गो जिसकी लम्बाई 151.570 किमी है, का लोकार्पण किया गया। उक्त कार्यक्रम में सांसद के साथ आये हुए क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं भारतीय जनता पार्टी के कई कार्यकर्ताओं के साथ साथ पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता डीके शुक्ला, जिला उद्यान अधिकारी श्रीमती ममता यादव एवं पीएमजीएसवाई के सहायक अभियंता अनिरूद्ध कुमार यादव, अवर अभियंतागण व कार्यालय के अन्य स्टाफ उपस्थित रहें।
0 टिप्पणियाँ