जौनपुर: धूमधाम से मनायी गयी मोदनसेन जयंती

जौनपुर। शुक्ल पक्ष अक्षय नवमी व मोदनसेन जंयती के उपलक्ष्य मे नगर में हलवाई समाज जौनपुर द्वारा श्री राम मंदिर हलवाई धर्मशाला संगत जी भवन नखास में जयंती कार्यक्रम आयोजित किया गया। श्री मोदनसेन महराज के सम्मुख अध्यक्ष अमरनाथ मोदनवाल व संरक्षक मंडल के वरिष्ठ सलाहकार द्वारा दीप प्रज्वलित कर सुंदर कांड के साथ कार्यक्रम को गति दिया गया। वहीं सभी स्वजातीय बंधुओं ने मोदनसेन महराज को पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस मौके पर नगर अध्यक्ष अमरनाथ बबलू ने कहा कि नगर मोदनवाल समाज जौनपुर द्वेष भावना की राजनीति से परे होकर समाज के हित का काम करेगी। इसी के साथ साथ समाज की महिलाओं ने भी देवी गीतों के साथ बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम देर शाम तक चलता रहा। 
इसी कड़ी में वरिष्ठ सलाहकार मंडल सदस्य सुरेश साही, संतोष मोदनवाल, पूर्व अध्यक्ष जगन्नाथ मोदनवाल, डॉ. अमित दया, आय व्यय निरीक्षक सत्य कुमार, नगर महासचिव राधेश्याम चौकियाँ, कैलाश संगठन मंत्री, हीरालाल पप्पू, मोदनवाल समाज के वरिष्ठ सलाकार अनूप मोदनवाल आदि कार्यक्रम में विचार प्रकट किये। इस अवसर पर रविशंकर मोदनवाल, बृजेश कुमार, संगठन मंत्री संतोष कुमार, पूर्व कोषाध्यक्ष मनोज मोदनवाल, शीतला प्रसाद, हीरा लाल, विवेक कुमार, राजीव कुमार, विनोद मोदनवाल, प्रदीप कुमार सहित तमाम स्वजातीय बंधुओं की उपस्थिति रही। इस मौके पर लोगों का स्वागत नगर मोदनवाल समाज के उपाध्यक्ष व नगर मीडिया प्रभारी ज्ञानचंद मोदनवाल ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ