जौनपुर: समाजसेवी गौरीशंकर चौबे का हुआ जोरदार स्वागत

नौपेड़वा, जौनपुर। बदलापुर महोत्सव में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने मुंबई से चलकर जौनपुर आये द्वारिकामाई चैरिटी संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा लिटिल चैम्प स्कूल के मानद ट्रस्टी गौरीशंकर चौबे का नौपेड़वा बाजार में मीडिया कार्यालय पर वरिष्ठ पत्रकार विनोद पाल सहित अन्य पत्रकार साथियों द्वारा माला पहनाकर तथा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। मालूम हो कि गौरीशंकर जी अपने चैरिटी संस्था द्वारिकामाई के मार्फ़त बहुत से समाजसेवा कार्य करते रहते है जिसमें विधवा महिलाओं को रोजगार के लिए सिलाई मशीन उपलब्ध कराना, जरूरतमंद विद्यार्थियों को शिक्षा किट देना, दिव्यांगों को व्हीलचेयर, वाकिंग स्टिक, हियरिंग मशीन देना, जरूरतमंद मरीज को उनके इलाज के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना है। 
इसी के साथ अपनी चैरिटी संस्था द्वारा हर वर्ष करीब 50 लोगो को तीर्थ यात्रा भी करवाते है। लिटिल चैम्प स्कूल के संस्थापक एव द्वारिकामाई चैरिटी संस्था के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ दिलीप पाल के साथ मिलकर ये उत्तर प्रदेश एव मुंबई में "पूर्वान्चल गौरव पुरस्कार" का आयोजन कर पूर्वान्चल के लोगो को प्रोत्सहित करने हेतु करते हैं। गौरीशंकर चौबे ने बेरोजगारी पर ध्यान देते हुए युवकों को संदेश दिया कि इस वक्त भारत मे रोजगार की बहुत सारे ऑप्शन उपलब्ध है। युवकों को जरूरत है सिर्फ शिक्षित होकर मेहनत करने की। इस अवसर पर पत्रकार जनार्दन गोंड, पत्रकार श्याम बहादुर यादव, अंकित पाल, राजेश पाल, मनोज यादव, सोनू अग्रहरी, शोभनाथ पाल ,जगदीश यादव, मनोज पाल, पुनीत पाल, लिटिल चैम्प विद्यालय के संस्थापक डॉ दिलीप पाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ