जौनपुर। शनिवार शाम को आए यूजीसी नेट परीक्षा में उज्ज्वल कुमार जनसंचार विषय से जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) क्वालीफाई करने वाले जनपद के पहले विद्यार्थी बने। इस परीक्षा में पूरे देश में जेआरएफ क्वालीफाई करने वाले कुल 86 बच्चे है जिसमें से एक उज्ज्वल भी है। जनपद के धरनीधरपुर मोहल्ले के निवासी तरु णमित्र (हिंदी दैनिक) के समूह सम्पादक स्मृतिशेष कैलाशनाथ के सुपौत्र एवं संपादक आदर्श कुमार के सुपुत्र उज्ज्वल कुमार वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल वि·ाविद्यालय से मास्टर ऑफ आर्ट्स में इस वर्ष सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी भी है। उज्जवल की सफलता से उनके परिवार के लोग, मोहल्ले के निवासी, रिश्तेदार और उनके शिक्षकों में बहुत खुशी है। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी के पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मनोज मिश्रा ने इसे वि·ाविद्यालय और विभाग की बहुत बड़ी सफलता बताई है। उज्जवल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, अभिभावकों और विभाग के शिक्षकों डॉ मनोज मिश्रा, डॉ सुनील कुमार, डॉ अवध बिहारी सिंह, डॉ दिग्विजय सिंह व डॉ चंदन सिंह को देना चाहते है।
0 टिप्पणियाँ