जौनपुर के ताइक्वाण्डो खिलाड़ियों ने जीते कई स्वर्ण पदक

जौनपुर। फिनाले ओपन इंटरनेशनल ताइक्वांडो टूर्नामेंट में जौनपुर के मास्टर विराट 7 वर्ष ने गोल्ड, अदिति सिंह 10 वर्ष ने गोल्ड, उत्कर्ष श्रीवास्तव 9 वर्ष ने गोल्ड, वर्षा सिंह 16 वर्ष ने गोल्ड और महफूज ने रजत, आदित्य ने रजत पदक जीता।
ये सब खिलाड़ी जौनपुर के मां लालती ताइक्वांडो एकेडमी के स्टूडेंट हैं। इस आशय की जानकारी टीम के चीफ कोच प्रवीण मिश्र ने दी है। साथ ही उन्होंने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुये बताया कि मास्टर विराट का लगातार 3 गोल्ड मेडल जीते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ