एक्ट्रेस रंभा का कनाडा में हुआ कार एक्सीडेंट

कनाडा सलमान खान के साथ नजर आ चुकीं एक्ट्रेस रंभा को लेकर एक बड़ी न्यूज सामने आ रही हैं। कनाडा में एक्ट्रेस की कार का एक्सीडेंट हो गया है। इसकी जानकारी खुद एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीर शेयर करके दी है। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, 'स्कूल से बच्चों को पिक करने के बाद हमारी कार को दूसरी कार ने चौराहे पर टक्कर मार दी! बच्चों के साथ मैं और नैनी।
हम सभी सुरक्षित हैं। मामूली चोटें आई हैं। मेरी नन्ही साशा अभी भी हॉस्पिटल में है। प्लीज हमारे लिए प्रार्थना करें। आपकी प्रार्थना बहुत मायने रखती है। इन तस्वीरों में एक रंभा ने कार और बेटी साशा की एक झलक दिखाई है। जो अस्पताल के बेड पर लेटी हुई है। उनके आसपास डॉक्टर नजर आ रहे हैं। वहीं अन्य फोटो में उनकी कार नजर आ रही है, जो हादसे के बाद बुरी तरह डैमेज हो गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ