जौनपुर। डा. प्रभात सिंह के पुत्र देवांश एवं पुत्री सुकृति के जन्मदिन पर हंगर एक्टिविटी के अंतर्गत 150 पैकेट भोजन मलिन बस्ती अहियापुर में वितरित किया गया। इस मौके पर जोन चेयरपर्सन संतोष साहू एवं अध्यक्ष आनंद स्वरूप साहू ने अपील किया कि प्रत्येक खुशी के समय आप इन असहाय एवं कमजोर वर्ग को याद रखे एवम इनके लिए कुछ करते रहे।
हंगर को चेयरपर्सन राजेंद्र खत्री ने कहा कि कोई अकेला सबका पेट नहीं भर सकता। यदि समाज अपने आस पास के कमजोर वर्ग के लिए ऐसे ही सोचने लगे तो कोई भूखा नही सोएगा। उक्त अवसर पर सतीश मौर्य, अनिरुद्ध अग्रहरी, अमित साहू, अमन साहू, पूर्व अध्यक्ष नसीम अख्तर, त्रिपुंड भास्कर, संतोष मौर्य आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ