जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय असबरनपुर पर खंड शिक्षा अधिकारी रमाकांत सिंह के नेतृत्व में सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती धूमधाम से मनाई गई। खंड शिक्षा अधिकारी ने सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण करते हुये उत्कृष्ट कार्य करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया। साथ ही बच्चों के दौड़ प्रतियोगिता को हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ करते हुये कहा कि सरदार पटेल की तरह आप लोग भी देश की एकता अखंडता बनाए रखें तथा लौहपुरुष के पदचिन्हों पर चलकर देश का नाम रोशन करें।
इस मौके पर प्रधानाध्यापक मोहम्मद इमरान ने खंड शिक्षा अधिकारी को सम्मानित करते हुये कहा कि लौहपुरुष से हमें सीख मिलती है कि हम एक होकर संगठित रहे। महानता पाने के लिए विश्वास और सामर्थ्य आवश्यक है। इस मौके पर ए.आर.पी. रुद्रसेन सिंह, महेंद्र सिंह पूर्व प्रधान, शैलेंद्र सिंह प्रधान, नसीब अली पूर्व प्रधान ने सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया। प्रधानाध्यापक ने सभी का माल्यार्पण करके स्वागत किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान ने प्राथमिक विद्यालय असबरनपुर पर बच्चों को बैठने हेतु डेस्क बेंच और स्मार्ट टीवी देने की घोषणा किया। इस अवसर पर मुन्नी देवी, सतीश कुमार, संगीता सिंह, संजू पाल, सुनीता देवी, शशिकला आदि की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन ए.आर.पी. रुद्रसेन सिंह ने किया।
0 टिप्पणियाँ