जौनपुर: छात्रसंघ चुनाव कराने को लेकर छात्रों ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

जौनपुर। छात्रसंघ चुनाव को लेकर गुरूवार को सैकड़ों छात्रों ने जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद प्रशासनिक जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से छात्रों ने कहा कि उच्च न्यायालय की मंशानुरूप उत्तर प्रदेश के अन्य जनपदों में छात्रसंघ चुनाव को लेकर गतिविधियां आगे बढ़ गई हैं। ऐसे में जौनपुर के समस्त महाविद्यालयों में जहां छात्रसंघ का चुनाव होता आ रहा है, वहां पर चुनाव करवाने के लिए महाविद्यालय के प्राचार्यों को अपने स्तर से अवगत कराया जाय जिससे चुनाव समय से सम्पन्न हो सके।
छात्रों ने कहा कि उच्च न्यायालय भी विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव समय पर करवाने के लिए कह चुका है। ऐसे में आग्रह है कि छात्रसंघ चुनाव जल्द करवाया जाय। प्रतिनिधिमण्डल में आशीष यादव (छात्र नेता राज कॉलेज), सचिन यादव देव, सौरभ यादव, मोहित प्रजापति, अभिनव सिंह आदि प्रमुख रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ