जौनपुर: साबेन्द्र यादव को बोधगया में मिला "राष्ट्रीय सरस्वती अवार्ड 2022"

जौनपुर। हमेशा ही अपने नवाचारों से अपनी पहचान बनाने वाले प्राथमिक विद्यालय महमदपुर सहादतपुर बरसठी में कार्यरत नवाचारी शिक्षक साबेन्द्र यादव ने एक बार फिर जौनपुर को गौरवान्वित किया है। कई राज्यस्तरीय सम्मान से सम्मानित हो चुके साबेन्द्र को बिहार राज्य के बोधगया में "राष्ट्रीय सरस्वती अवार्ड 2022" से सम्मानित किया गया। देश भर से 100 नवाचारी शिक्षकों के साथ साबेन्द्र को बोधगया विहार में रविवार को हुए भव्य समारोह में सम्मानित किया गया।
बोधगया में आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय शैक्षिक सम्मेलन एवं सम्मान समारोह बाल रक्षक प्रतिष्ठान के संस्थापक मनोज चिंचोरे, नरेश बाघ महाराष्ट्र एवं राष्ट्रपति अवार्ड विजेता बिहार के हरिदास शर्मा ने आयोजित किया जिसके मुख्य अतिथि आईआईटी पटना के डायरेक्टर प्रो. टी.एन. सिंह, आभा सिंह एससीईआरटी पटना, प्रो. डॉ. रेखा अग्रवाल, प्रो. कुशल किशोर, डॉ. रमेश सिंह, जागृति कला आदि मौजूद रहे। वहीं इस उपलब्धि पर प्रधानाध्यापक डॉ. नन्द कुमार मौर्य, सभाजीत यादव, अशोक राव, डॉ. रजी अहमद सहित तमाम शिक्षक साथियों ने खुशी व्यक्त करते हुये श्री यादव को बधाई दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ