जौनपुर: तीन दिवसीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

मड़ियाहूं, जौनपुर। पं. विशुद्धानन्द प्राथमिक विद्यालय दीनापुर जमालापुर के प्रबन्धक विनय त्रिपाठी व प्रधानाचार्य महेन्द्र यादव ने तीन दिवसीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि सुरेन्द्र नाथ त्रिपाठी प्रदेश सचिव मानवाधिकार उत्तर प्रदेश रहे। प्रतियोगिता में मड़ियाहूं क्षेत्र के कई विद्यालयों के छात्र प्रतिभागी के रूप में सम्मिलित हो रहे हैं। यह प्रतियोगिता को पांच टीम बनाकर कराया जा रहा है।
इस सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का फाइनल 29 अक्टूबर को होगा। जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ एवं पंचम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा। संचालन अमित त्रिपाठी ने किया।
इस अवसर पर मदन मोहन मिश्रा, रविनाथ तिवारी, अशोक तिवारी, अनिल मिश्रा, गिरजा शंकर दूबे, जगपत यादव, राधेश्याम, नन्हे यादव आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ