जौनपुर: न्यू देल्ही पब्लिक स्कूल में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

- रक्तदान से बढ़ती है प्रतिरोधक क्षमता:डॉ.लक्ष्मी सिंह
शाहगंज,जौनपुर। मौका दीजिये अपने खून को, किसी की रगों में बहने का.. ये लाजवाब तरीका है, कई जिस्मों में जि़ंदा रहने का..'' रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है इसलिए जब भी मौका मिले रक्तदान करना चाहिए, रक्तदान से रक्त प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है उक्त बातें मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह ने अपने उदबोधन में कही। श्रीमती सिंह क्षेत्र के इमरानगंज स्थित न्यू देल्ही पब्लिक स्कूल में बर्लास फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रही थी। क्षेत्र के सबरहद न्यू डेलही पब्लिक स्कूल मे सामाजिक संस्था बरलास फाउंडेशन द्वारा गुरु वार को आयोजित रक्तदान शिविर में 26 लोगों ने रक्तदान किया। न्यू देहली पब्लिक स्कूल में आयोजित शिविर में ब्लड बैंक की टीम ने रक्तदान की प्रक्रिया संपन्न कराई गई। जिला चिकित्सालय की रक्तदान विशेषज्ञ टीम के रूप में डॉ शायोन दास, आलोक के मणि, अरु ण सिंह, विवेक रंजन, प्रेमशंकर यादव ने रक्त की जाँच कर ब्लड संकलन किया। कार्यक्रम में रक्तदाताओं को ब्लड बैंक की ओर से प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। संस्था के सचिव मिर्जा अजफर बेग ने बताया कि संस्था द्वारा शिविर आयोजित किया गया। जिसमें चिकित्सीय परीक्षण के बाद कुल 26 लोगों ने रक्तदान किया। इस मौके पर नौसाद अहमद खान, मोहम्मद आमिर सिद्दीकी, डाक्टर एनपी उपाध्याय समेत विद्यालय के सभी लोगों मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ