जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र में स्थित सब्जी मंडी के निकट लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के चलते एक शिक्षक की गुरु वार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे जान चली गयी। सड़क पर पटरी न होने के कारण सब्जी मंडी से लौट रहा शिक्षक उधर से गुजर रहे ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। ट्रैक्टर से साइड लगने के कारण शिक्षक गहरे गढ्ढे में भरे पानी में गिर पड़ा। जिसमें डूबने से उसकी मौत हो गयी। जानकारी होते ही मौके पर पुलिस पहुंच गयी। शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली क्षेत्र के अहियापुर मोहल्ला निवासी रामजस जैविक खेती करते है। उनका बेटा अजय मौर्य 35 प्राथमिक विद्यालय सबरहद में तैनात था। गुरु वार की सुबह वह बाइक से सब्जी मंडी चौकिया में सब्जी लेने गया था। सब्जी लेकर वापस आ रहा था कि रास्ते में चौकिया मोड़ के पास सामने से ट्रैक्टर आ गया। सड़क पर पटरी न होने के कारण ट्रैक्टर से बाइक में साइड लग गया। जिससे शिक्षक अजय बाइक लेकर गहरे गढ्ढे में गिर पड़ा और पानी में दम घुटने से मौत हो गयी। घटना होते ही आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए। लोक सेवा आयोग के सदस्य डॉ. आरएन त्रिपाठी व डॉ. हरिओम त्रिपाठी भी अजय से जुड़े थे। जानकारी होने पर दोनों भाई मौके पर पहुंच गए। मौके से ही सीएमओ डॉ. लक्ष्मी से बात किए। ताकि शीघ्र पोस्ट मार्टम हो सके। इस बीच परिवार व मुहल्ले के लोग भी पहुंच गए। हर कोई अजय के नेक स्वभाव की बात करते रहे। अजय के एक बेटा व एक बेटी है।
0 टिप्पणियाँ