जौनपुर: राम काज में निन्दा से भयभीत नहीं होना चाहिये: डाॅ. मदन मोहन- chakradoot

सुइथाकला, जौनपुर। लंका दहन प्रसंग में लंका के निशाचर हनुमान जी का उपहास करते है, उन पर पैरों से प्रहार करते है लेकिन हनुमान जी राम काज से विचलित नही होते। उक्त ज्ञानमयी उद्बोधन मानस मर्मज्ञ डाॅ. मदन मोहन मिश्र ने तिलक स्मारक इण्टर कालेज अमावां खुर्द ईशापुर में आयोजित मानस मणि संधान प्रतियोगिता के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कही। उन्होंने अपने उद्बबोधन में राम मित्र मण्डल को साधुवाद देते हुए कहा कि राम काज में निन्दा से भयभीत नही होना चाहिए।राम चरित मानस हिमालय से ऊंचा सागर से गहरा तथा मर्यादा, आदर्श, नम्रता और सहनशीलता का प्रतिरूप है। 
प्रतियोगिता सम्मान समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित प्रमुख प्रतिनिधि डाॅ. उमेश चन्द्र तिवारी, पूर्व प्रधानाचार्य डाॅ. रणजीत सिंह, आर.पी. सिंह, नित्यानंद पाण्डेय, सुरेन्द्र बहादुर सिंह, दयाशंकर दूबे द्वारा वाक्देवी सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, धूप दीप, प्रज्ज्वलन के उपरांत कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। विद्यालय की छात्रा आरूषि, योगिता एवं पारूल द्वारा संयुक्त रूप से सरस्वती वन्दना की प्रस्तुति की गयी। कार्यक्रम में मानस वन्दना एवं स्वागत उद्बोधन पत्रकार डाॅ. प्रदीप दूबे ने किया।

प्रतियोगिता में प्रतिभागी विजेता बालकाण्ड में शम्भू नाथ सिंह, अमरेन्द्र बिन्द, नरेंद्र दूबे, अयोध्या काण्ड में वैभव पाण्डेय, शिव प्रकाश गुप्त, परमजीत बिन्द सुन्दर काण्ड में प्रांजल सिंह, सुमित यादव तथा वृहस्पति पासवान क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा मंगल ग्रन्थ, देव प्रतिमा, लेखनी, धनराशि आदि प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष हरिश्चन्द्र सिंह तथा संचालन डाॅ. सर्वेश मिश्र व आगन्तुक अतिथियों का आभार प्रधानाचार्य दिनेश चन्द्र यादव ने प्रकट किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक डाॅ. दिनेश सिंह, ठाकुर प्रसाद तिवारी, सन्तोष यादव, डाॅ. विजय प्रकाश शुक्ल, अवनीश तिवारी, हरि प्रसाद राव, इन्द्रभान भारती, सुरेंद्र नाथ बिन्द, ग्राम प्रधान बलराम बिन्द, कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, महेन्द्र पाण्डेय, अजय प्रताप सिंह सहित बहुसंख्यक क्षेत्रीय प्रबुद्ध जन, विद्यालय के बच्चे एवं राम मित्र मण्डल के सभी सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ