जौनपुर। स्थानीय न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कम्पोजिस्ट विद्यालय त्रिलोचन बड़ागांव के प्रांगण में खेल प्रभारी मो. इमरान नोडल अधिकारी के देखरेख में सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन बीडीओ जलालपुर ने फीता काटकर किया एवं खंड शिक्षा अधिकारी रमाकांत सिंह ने हरी झंडी दिखाकर खेल को प्रारंभ किया और इस आयोजन पर अपने विचार को रखते हुए कहा कि खेल से बच्चों का मानसिक और शारीरिक विकास होता है और पढ़ाई-लिखाई के साथ बच्चों के लिए खेल बहुत ही आवश्यक है और नोडल अधिकारी मो. इमरान ने कहा कि खेल से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है।
समापन ब्लाक अध्यक्ष पवन सिंह ने संपन्न किया। इस मौके पर खेल शिक्षक संतोष कुमार, रवि प्रकाश सिंह, कमलेश सिंह, सुमित्रा देवी, कमल कुमार, अल्पना पटेल, जूही अग्रवाल, सहायक अध्यापक, बेचन लाल, अमित सिन्हा, रमेश यादव, राजेश सिंह, हवलदार, ओम प्रकाश, सत्यव्रत सिंह, उमाशंकर, डॉ बीके गौतम संस्थापक श्याम केशरी चैरिटेबल ट्रस्ट आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ