- रन फॉर यूनिटी रेस का हुआ आयोजन
सरायख्वाजा, जौनपुर। लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती को ’’राष्ट्रीय एकता दिवस’’ के रूप में मनाया गया। उक्त अवसर पर ओपेन पुरूष वर्ग की 1600 मी0 की ’’रन फार यूनिटी’’ का आयोजन प्रातः 8 बजे से इन्दिरा गांधी स्टेडियम सिद्दीकपुर के खेल मैदान पर किया गया। ’’रन फार यूनिटी के पूर्व सरदार पटेल के चित्र पर क्रीड़ा अधिकारी द्वारा मार्ल्यापण किया गया। साथ ही समस्त खिलाड़ियों, खेल प्रेमियों को राष्ट्रीय एकता के लिए प्रतिबद्ध रहने हेतु डॉ0 अतुल सिन्हा, क्रीड़ा अधिकारी जौनपुर द्वारा शपथ दिलाया गयी।
क्रीड़ा अधिकारी द्वारा प्रातः 8 बजे हरी झण्डी दिखाकर यूनिटी रेस का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों खिलाड़ी उपस्थित थे। उक्त रेस में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों का नाम क्रमशः दीपक यादव-प्रथम, सुधाकर मौर्या-द्वितीय एवं सिकन्दर यादव-तृतीय है। क्रीड़ा अधिकारी ने अपने उद्बोधन में सरदार पटेल द्वारा राष्ट्रीय एकीकरण के लिए उनके योगदान के विषय में खिलाड़ियों को अवगत कराया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में कृष्ण कुमार यादव, अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षक के साथ ही सुजीत विश्वकर्मा, कार्यालय सहायक के साथ समस्त स्टॉफ ने अपने दायित्वों का निर्वहन किया। अन्त में डॉ0 अतुल सिन्हा क्रीड़ा अधिकारी ने प्रतियोगिता में आये हुए समस्त खिलाड़ियों, खेल प्रेमियों का आभार प्रकट किया।
0 टिप्पणियाँ