जौनपुर: मां के नौ रूप धारण कर छात्राओं ने निकाली आकर्षक झांकी

  • प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर में संगोष्ठी का हुआ आयोजन
सिकरारा,जौनपुर। अंग्रेजी माध्यम के प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर की छात्राओं द्वारा मांदुर्गा के नौ रूपो को धारण कर महिषासुर के मर्दन करने की आकर्षक झांकी देख लोग भावविभोर हो गए। छात्राओं द्वारा तैयार की गई आकर्षक झांकी की मनमोहक प्रस्तुति ने अभिभावकों का मन मोह लिया। शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी में छात्र- छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। 
कार्यक्रम के दौरान ही नौ देवी रूपो में सजी छोटी- छोटी छात्राओं को देखकर विद्यालय में मौजूद अभिभावक, शिक्षको व छात्रों को सहसा ही माता रानी के प्रति के प्रति आस्था उमड़ पड़ा। विद्यालय के प्रधानाध्यापक व प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह के निर्देशन में महिला शिक्षको द्वारा छात्राओं को देवी मां के नौ रूपो को सजाया गया जिसे देख वहां मौजूद लोग पूजा/ अर्चना व आरती बन्दन किया। इस अवसर पर पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय, बरिष्ठ उपाध्याय राजीव सिंह लोहिया, राजेन्द्र प्रताप यादव, दिनेश यादव, श्यामधर यादव, नेहा जायसवाल, आराधना उपाध्याय, मंजू जैसवार, गजाला बानो, मनोज जायसवाल, माधुरी सिंह सहित भारी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे। 
इसी क्रम में मां शारदा इंटरमीडिएट बालिका विद्यालय खानापट्टी की छात्राओं द्वारा शनिवार को महिषासुर मर्दन का आकर्षण झांकी सजाई गई। झांकी देख लोग भावविभोर हो गए। विद्यालय की छात्राओं ने मां शेरावाली के साथ मां सरस्वती, मां लक्ष्मी, गणेश व कार्तिकेय का रूप धारण कर भब्य झांकी सजाई। विद्यालय के प्रधानाचार्य शरद सिंह व अन्य शिक्षको ने आरती उतारी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कविता सिंह, रामचंद्र सिंह, श्रवण सिंह, दिलीप सिंह, अजय जायसवाल, राहुल यादव, अर्चना सिंह, राजकुमार जायसवाल, कार्तिकेय प्रजापति, नेहा सिंह, बृजेश यादव आदि प्रमुख रहे।

*नईगंज से सभासद पद के प्रत्याशी राजेन्द्र मौर्य की तरफ आप सभी को नवरात्रि की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं*
Ad

मुन्ना जी का शुद्ध शाकाहारी भोजन टिफिन सर्विस, पता - मियाँपुर, जौनपुर | आर्डर करने का समय सुबह- 6 बजे से 8 बजे तक, शाम- 3 बजे से 7 बजे तक, नोट- रोटी, पुड़ी, पराठा भी आर्डर देने पर तैयार किया जाता है| (होम डिलेवरी फ्री) आर्डर के लिए डॉयल करें- 6392510991
Ad


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ