जौनपुर। शकरमण्डी स्थित सेंट जेवियर स्कूल में दीपोत्सव मनाया गया। जिसमें छात्र छात्राओं ने नवदुर्गा के स्वरूप में अद्भुत प्रदर्शन किया। माँ दुर्गा से लेकर काली बनने तक का और शिवजी के द्वारा उनके शांत कराने का नाट्य रूपांतरण पेश किया गया।
करीब 1000 अभिभावक और अतिथियों ने खूब तारीफ किये उसके बाद अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं, अध्यापक गणों ने डांडिया पे थिरके। अंत में राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान का अयोध्या आगमन होने पर दीपावली मनाया गया। नगर पलिका चेयरमैन माया टण्डन ने दीप प्रज्वल कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। स्कूल के डारेक्टर सुनीता चन्द्रा नेबुके देकर स्वागत किया।
प्रीति सिंह (प्रिंसिपल गौराबादशाहपुर) ने अतिथियों को बैज लगाया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। इस मौके पर विद्यालय के समस्त शिक्षण गण मौजूद थे और कार्यक्रम का खूब आनन्द उठाया।
0 टिप्पणियाँ