तेजीबाजार,जौनपुर। सौरभ जायसवाल ने आबकारी विभाग में 17वीं रैंक हासिल की है। खामोश होकर रात और दिन मंे की गई मेहनत अब सबके सामने आ गई है। कहते हैं कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती लहरों की नौका से डरकर मंजिल पार नहीं होती।
सौरभ के पिता गांव गांव जा जाकर गल्ला खरीद व बेच कर अपने बेटे को पढ़ाकर आज गर्व महसूस कर रहे हैं। उनके बेटे ने पीसीएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर घर परिवार के साथ जिले का नाम रोशन किया है। बताते चलें कि महराजगंज थाना क्षेत्र के सवंसा गांव निवासी अशर्फीलाल उर्फ बचई जायसवाल के पुत्र सौरभ जायसवाल गृह जनपद से हाई स्कूल की परीक्षा व प्रयागराज से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद मैकेनिकल इंजीनियरिंग किया।
जिसके बाद उनका एनटीपीसी में कैम्पस सेलेक्शन हुआ किंतु लक्ष आईएस होने का था ऐसे में वह दो साल नौकरी छोड़कर लगन के साथ मेहनत करते रहे परिणाम रहा कि उन्होंने पीसीएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली और उनका आबकारी विभाग में चयन हो गया। सौरभ ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता सहित पत्नी को दिया।
0 टिप्पणियाँ