मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। स्थानीय नगर पालिका परिषद द्वारा नगर में एक करोड़ एक्कीस लाख अड़तीस लाख रु पए की लागत से हुए कार्यो का लोकार्पण सांसद सीमा द्विवेदी एवं पालिकाध्यक्ष शिव गोविन्द साहू द्वारा किया गया। इस अवसर पर विशम्भर दुबे, सन्तोष गुप्ता , रंजीत भोज्यवाल , जगदम्बा जायसवाल , सभासद आलोक कुमार गुप्ता, उमाशंकर गुप्ता आर्किटेक्ट, सभासद गणेश गुप्ता, अरविन्द कुमार साहू (बच्चा), दीपक मोदनवाल, राजेन्द्र कुमार, रामयस मौर्या, विजय बहादुर जायसवाल, हरिओम केशरी, बकरीदी राईन , अनिल कुमार भूरे , राजेश गुप्ता, वीरेन्द्र कुमार बाबा, कमरु द्दीन लारी, पन्ना लाल यादव, मोहम्मद अली एवं नगर पालिका परिषद के अवर अभियन्ता जलकल शिवानन्द वास्को, लिपिक ज्ञानप्रकाश पटेल सहित समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ