- प्रतियोगिता में डेढ़ सौ छात्र-छात्राओं ने किया प्रतिभाग
खेतासराय,जौनपुर। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अन्तर्गत ब्लॉक स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता शाहगंज ब्लॉक के कम्पोजिट विद्यालय सबरहद में सकुशल सम्पन्न हुई। जिसमें विकास खण्ड के परिषदीय विद्यालय के 47 जूनियर हाईस्कूल व कम्पोजिट विद्यालय के छात्र - छात्राओं में प्रतिभाग किया। प्रत्येक विद्यालय के कक्षा 6, 7, व 8 से एक - एक छात्र समेत कुल 141 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में तर्क, चिंतन एवं कल्पना पर आधारित प्रश्न पूछे गये थे। प्रतियोगिता में कक्षा 6 में प्रथम स्थान कम्पोजिट विद्यालय कयार की छात्रा शिवानी, द्वितीय स्थान कम्पोजिट विद्यालय लपरी के छात्र अवधेश कुमार यादव व तृतीय स्थान जूनियर स्कूल विद्यालय गुरैनी के छात्र निखिल कुमार रहे।
वही कक्षा 7 से प्रथम कम्पोजिट विद्यालय पखनपुर के छात्र रवि, द्वितीय स्थान पर कम्पोजिट विद्यालय चकराज सहावे की छात्रा प्रतिक्षा मौर्य व तृतीय स्थान जूनियर स्कूल परासिन के छात्र प्रांजल तथा कक्षा 8 में प्रथम स्थान कम्पोजिट विद्यालय पखनपुर के छात्र आदशर््ा, द्वितीय स्थान जूनियर स्कूल गुरैनी की छात्रा रिया यादव व तृतीय स्थान कम्पोजिट विद्यालय अब्बोपुर के छात्र अजीत रहे। प्रतियोगिता में सभी स्थान प्राप्त करने वाले छात्र - छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व शील्ड के साथ एक-एक हज़ार रु पये प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी शाहगंज अमरदीप जायसवाल ने बताया कि पहले यह प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन विद्यालय स्तर हुई।
उसमें स्थान प्राप्त करने वाले छात्र - छात्राओं का ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल हुए। जहाँ से स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चे पढ़ाई के साथ - साथ विज्ञान प्रयोगशाला, औद्योगिक इकाई, शोध संस्थान के बारे में जानेंगे और समझेंगे। इससे बच्चों में जिज्ञासा आधारित शिक्षा, गणित, विज्ञान और प्रौद्योगिकी की सोच का विकास होगा।
जिससे उनके विचारों का विस्तार होगा। इस अवसर पर शिक्षक संकुल नोडल अशोक सोनकर, अशोक कुमार मौर्य, राजीव मयंक, सै. मो. मुस्तफा, वीरेंद्र कुमार, अनिरु द्ध मौर्य, बुद्धिराम बदीऊज़मा, नेमचद बिन्द, ओम प्रकाश वर्मा, रामशकल यादव, राज बहादुर, लालमन, एआरपी धर्मेन्द्र कुमार सिंह, अखिलेश यादव, पुष्पा सोनकर वीरेंद्र यादव, सोनू कुमार यादव आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ