जौनपुर: तारा कान्वेंट की दो छात्राओं ने जीता स्वर्ण पदक

जौनपुर। नगर के शकरमंडी मोहल्ला स्थित तारा कान्वेंट गर्ल्स इंटर कालेज की दो छात्राओं ने केके सिंह मेमोरियल फर्स्ट पूर्वांचल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। गुरुवार को विद्यालय में दोनों खिलाड़ियों को प्रधानाचार्य मोतीलाल मौर्य व अनिल मौर्य ने कक्षा नौवीं की छात्रा सेजल मौर्य व कक्षा आठवीं की सुहानी दबगरवाल का स्वागत करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
मालूम हो कि नौ सितम्बर को नेहरू बालोद्यान स्कूल वन बिहार में ताइक्वांडो प्रतियोगिता आयोजित हुई थी। इसमें जनपद के अलावा कौशाम्बी, चंदौली, अम्बेडकरनगर, गाजीपुर, सोनभद्र, वाराणसी, फैजाबाद, भदोही, बलिया, मिर्जापुर गाजीपुर जिले के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। जिसमें जौनपुर के खिलाड़ियों सर्वाधिक स्वर्ण पदक जीतते हुए पहला स्थान प्राप्त किया था।
मुन्ना जी का शुद्ध शाकाहारी भोजन टिफिन सर्विस, पता - मियाँपुर, जौनपुर | आर्डर करने का समय सुबह- 6 बजे से 8 बजे तक, शाम- 3 बजे से 7 बजे तक, नोट- रोटी, पुड़ी, पराठा भी आर्डर देने पर तैयार किया जाता है| (होम डिलेवरी फ्री) आर्डर के लिए डॉयल करें- 6392510991
Ad



www.chakradoot.com
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ