जौनपुर: जनपदीय क्रिकेट में मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज का दबदबा

जौनपुर। जिला विद्यालय निरीक्षक के निदेॅशानुसार मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज में गुरुवार को माध्यमिक विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता U-19 का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज के प्रबंधक ने  डॉ. अब्दुल कादिर खान किया।
इस प्रतियोगिता में मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज, टीडी कॉलेज इंटर कॉलेज, किसान इंटर कॉलेज परिहत मंड़ियाहूं एवं शिया इंटर कॉलेज कॉलेज ने प्रतिभाग किया। फाइनल मुकाबले में मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज ने शिया इंटर कॉलेज को बुरी तरीके से पराजित किया। 80 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए शिया कॉलेज मात्र 18 रन पर ढेर हो गई। इस अवसर पर मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मोहम्मद नासिर खान ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया तथा विजेता एवं उपविजेता को ट्राफी प्रदान किया।
 इस कार्यक्रम में खेल अध्यापक मोहम्मद आजम, रुश्दी खान, सुशील कुमार सिंह, सैयद सलाहुद्दीन, शाहिद अलीम, तनजीलुर-रहमान, शारिक अहमद, सलमान अहमद, अनवरअल्वी, अनुपम सिंह, किरमानी, गुलाब निषाद, पंकज निषाद, रहमतउल्लाह, मसरूर अहमद, शहजाद आलम, मोहम्मद जैस खान, धर्मेंद्र यादव, मोहम्मद अहमद, मोहम्मद अली, प्रदीप कुमार मिश्रा, मोहम्मद जैद  आदि उपस्थित रहे विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं ने दर्शक के रूप में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

मुन्ना जी का शुद्ध शाकाहारी भोजन टिफिन सर्विस, पता - मियाँपुर, जौनपुर | आर्डर करने का समय सुबह- 6 बजे से 8 बजे तक, शाम- 3 बजे से 7 बजे तक, नोट- रोटी, पुड़ी, पराठा भी आर्डर देने पर तैयार किया जाता है| (होम डिलेवरी फ्री) आर्डर के लिए डॉयल करें- 6392510991
Ad



www.chakradoot.com
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ