जौनपुर: जिले के लाल ने एक बार फिर लहराया परचम

जौनपुर। नगर के थाना लाइन बाजार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परियावां शहजाद नगर के निवासी विनीत कुमार यादव पुत्र सभाजीत यादव जो खेलकूद में बचपन से ही शौक रखते थे । इन्होंने प्राइमरी स्कूल से ही कराटे वुशु के खेल में काफी रु चि लेकर के कई टूर्नामेंट में अपने कोच शकील गुर्जर के नेतृत्व में खिताब जीता था। 
विनीत कुमार ने बुशू एकेडमी का नाम रोशन करते हुए अपनी पढ़ाई पर विशेष ध्यान दिया और खेलते खेलते दो हजार अट्ठारह में उत्तर प्रदेश पुलिस में विनीत यादव की भर्ती हो गई। विनीत पहले से ही वुशू, कराटे, पेंचअंक सीलाट की ट्रेनिंग लिया करते थे। वर्तमान में उन्नाव के अचलगंज थाने पर बतौर आरक्षी तैनात है। अभी हाल ही में ऑल इंडिया पुलिस जुडो क्लस्टर चैंपियनिशप दिल्ली 2022 में 70 से 75 किलोग्राम में जूडो कुश्ती खेल कर इन्होंने तीसरे पोजीशन पर अपनी जीत हासिल किया है।

मुन्ना जी का शुद्ध शाकाहारी भोजन टिफिन सर्विस, पता - मियाँपुर, जौनपुर | आर्डर करने का समय सुबह- 6 बजे से 8 बजे तक, शाम- 3 बजे से 7 बजे तक, नोट- रोटी, पुड़ी, पराठा भी आर्डर देने पर तैयार किया जाता है| (होम डिलेवरी फ्री) आर्डर के लिए डॉयल करें- 6392510991
Ad


Verma Dental Clinic Dr. Alok Verma
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ