जौनपुर: विज्ञान भवन का हुआ भूमि पूजन

जौनपुर। मड़ियाहूं विकास खण्ड क्षेत्र के आनापुर गाँव के प्राथमिक विद्यालय पर खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. अविनाश सिंह पटेल ने विज्ञान भवन के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत में सरस्वती माँ के प्रतिमा पर माल्यर्पण व दीप प्रज्वलित करके किया गया। इसके बाद भूमि पूजन के बाद एक कार्यक्रम में आये छात्रों के अभिभावकों को संबोधित करते हुए छात्रों को प्रतिदिन विद्यालय भेजने की बात कही।
उन्होंने कहा कि प्रारंभिक शिक्षा इनके भविष्य के लिए खाद पानी के रूप में कार्य करती है। जो छात्र प्रतिदिन विद्यालय पहुँचते है, उन्हें रोज रोज कुछ ज्ञान मिलता है कार्यक्रम से पहले उन्होंने भवन निर्माण के लिए ग्राम प्रधान, प्रधानाध्यापक के साथ अन्य लोगों द्वारा मिले निजी सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए दूसरों गाँवों के जनप्रतिनिधियों और अध्यापकों प्रेरणा लेने की बात कही।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी के अलावा ग्राम प्रधान राकेश बिंद, डॉ दिवाकर यादव, उदयचंद यादव, राम सागर विश्वकर्मा, क्षमा मिश्र, नीलम यादव, रीना कुमारी के साथ दर्जनों अभिभावक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन राम प्रसाद यादव ने किया।

मुन्ना जी का शुद्ध शाकाहारी भोजन टिफिन सर्विस, पता - मियाँपुर, जौनपुर | आर्डर करने का समय सुबह- 6 बजे से 8 बजे तक, शाम- 3 बजे से 7 बजे तक, नोट- रोटी, पुड़ी, पराठा भी आर्डर देने पर तैयार किया जाता है| (होम डिलेवरी फ्री) आर्डर के लिए डॉयल करें- 6392510991
Ad


Verma Dental Clinic Dr. Alok Verma
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ