जौनपुर। विकास खंड करंजाकला अंतर्गत स्थित धनेश्वर यादव गर्ल्स पीजी कालेज मोकलपुर नेवादा में उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि उपनिदेशक/प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डा. सच्चिदानंद यादव ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि श्री यादव ने कहा कि डिजिटल इंडिया बनाने का सपना स्मार्टफोन के माध्यम से साकार हो रहा है। यह सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। अति विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ प्रवक्ता डायट डा. आरएन यादव ने कहा कि स्मार्ट फोन का उपयोग शिक्षा के लिए करें, इसका दुरुपयोग न होने दें। विशिष्ट अतिथि पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डा. अतुल प्रकाश यादव ने कहा कि सपने देखा था कभी जो आज हर धड़कन में है। एक नया भारत बनाने का इरादा मन में है। इसी संकल्पना को साकार करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सपना है कि समाज के अंतिम पंक्ति के परिवार में भी शिक्षा का प्रचार और प्रसार हो तथा डिजिटल ज्ञान से हर एक विद्यार्थी परिपूर्ण हो जाय।
जयसिंह यादव ने शिक्षा के साथ संस्कार प्राप्त करने पर बल दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थापक रामकुमार यादव एवं संचालन विशिष्ट बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राम मूरत यादव ने किया। इस दौरान पीजी कालेज के प्रबंधक सते बहादुर यादव, मां कौशल्या हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंधक श्याम बहादुर यादव, प्रधानाचार्य शेर बहादुर, डा. अमित, डा. जय प्रकाश, इमाद उल हक खान एडवोकेट, हरिश्चंद्र यादव आदि ने भी विचार व्यक्त किया। कुल 38 छात्राओं में स्मार्टफोन का वितरण किया गया। महाविद्यालय परिवार ने स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्रम आदि देकर अतिथियों को सम्मानित किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
0 टिप्पणियाँ