जौनपुर: लायंस क्लब गोमती ने वृद्धों का किया स्वास्थ्य परीक्षण

जौनपुर। लायंस क्लब गोमती ने वृद्धाश्रम में हर महीने के प्रथम रविवार को अपने पूर्व निर्धारित सेवा कार्यों के तहत रविवार को अध्यक्ष देवेश गुप्ता के नेतृत्व में वृद्धाश्रम के सभी लगभग 50 वृद्ध जनों का डॉ.जीसी सिंह, डॉ.सुलोचना सिंह, डॉ.रश्मि, डॉ.राजेश एवं डॉ.प्रियंका के देख रेख में स्वास्थ्य परीक्षण कर उन सभी को जरूरी दवाएँ वितरित किया। 
देवेश गुप्ता ने कहा कि हम जल्द ही सभी वृद्ध जनों को अन्य जरूरत की दवाओं का प्रबंध कर, पहंुचाने का प्रयास करेंगे और हर महीने इसी तरह स्वास्थ्य परीक्षण का ये कार्यक्रम करते रहेंगे। सभी वृद्धों को दैनिक आवश्यकता के सामान एक एक पैकेट डॉ.विवेक श्रीवास्तव और डॉ.प्रियंका श्रीवास्तव द्वारा प्रदान किया गया। 
मंगला साहू द्वारा एक पेटी बिस्कुट वृद्धाश्रम को दिया गया। इस अवसर पर सुनील, संजय,वीरेन्द्र सिंह, सुनील कश्यप, राजेश, गौरव, नवीन, निधि गुप्ता सहित अन्य लायन सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत मे वृद्धाश्रम के संचालक रवि चौबे ने सभी का आभार व्यक्त किया।

दीवानी न्यायालय अधिवक्ता संघ जौनपुर के मंत्री पद के प्रत्याशी खालिद खान एडवोकेट
Ad

मुन्ना जी का शुद्ध शाकाहारी भोजन टिफिन सर्विस, पता - मियाँपुर, जौनपुर | आर्डर करने का समय सुबह- 6 बजे से 8 बजे तक, शाम- 3 बजे से 7 बजे तक, नोट- रोटी, पुड़ी, पराठा भी आर्डर देने पर तैयार किया जाता है| (होम डिलेवरी फ्री) आर्डर के लिए डॉयल करें- 6392510991
Ad


www.chakradoot.com
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ