जौनपुर: रुलाकर चले गए सबको हसाने वाले हास्य राजू श्रीवास्तव को भावपूर्ण श्रद्धांजलि

जौनपुर। शीतला धाम के निवासी भोजपुरी एक्टर आशीष माली के नेतृत्व में हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के निधन पर एक शोक सभा रखी गई इस छेत्र के गीत,संगीत कलाकार बंधुवो ने मिलकर देश के चहेते हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी । जानकारी के अनुसार विगत 42 दिनों से हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव की तबियत खराब चल रही थी वे 10 अगस्त को कार्डियक अरेस्ट के बाद से एम्स में भर्ती थे। राजू श्रीवास्तव 58 वर्ष के थे। 
उनके निधन की सूचना मिलते ही देश में शोक की लहर दौड़ गई जिले के कलाकारों को शोक की सूचना मिलने पर चर्चित भोजपुरी फिल्म एक्टर आशीष माली ने अपने एलबम की शूटिंग रद्द कर एक शोक सभा कर अन्य कलाकारों ने विनम्र श्रद्धांजलि दी।  ढोल वादक गौतम माली म्यूजिशियंस मोनू माली, लखंदर, दिलीप ,राजा गिरी, मनोज सोनी, कोमल ,धर्मेंद्र मिश्रा शीतल, सुशील यादव समेत अनेक लोग इस शोक सभा में उपस्थित रहे।

मुन्ना जी का शुद्ध शाकाहारी भोजन टिफिन सर्विस, पता - मियाँपुर, जौनपुर | आर्डर करने का समय सुबह- 6 बजे से 8 बजे तक, शाम- 3 बजे से 7 बजे तक, नोट- रोटी, पुड़ी, पराठा भी आर्डर देने पर तैयार किया जाता है| (होम डिलेवरी फ्री) आर्डर के लिए डॉयल करें- 6392510991
Ad



www.chakradoot.com
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ