जौनपुर: रोजगार मेला का आयोजन 23 सितम्बर को

जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष वर्मा के निर्देश के क्रम ‘मिशन रोजगार‘ के द्वारा 23 सितम्बर को प्रातः 10 बजे जिला सेवायोजन कार्यालय, कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वाधान में ‘रोजगार मेला‘ का आयोजन जिला सेवायोजन कार्यालय कम्पैस में किया गया है जिसमें युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए निजी क्षेत्र की 05 से अधिक कम्पनियॉं प्रतिभाग करेंगी जिनके द्वारा 300 से अधिक पदों पर भर्ती की जायेंगी। 
अभ्यर्थियों की शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक उत्तीर्ण बेरोजगार अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के माध्यम से योग्यतानुसार विभिन्न पदों पर चयन करेंगी। जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव सिंह ने बताया कि रोजगार मेला में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थियों को अपने साथ समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति आई0डी पूफ्र सहित प्रतिभाग कर सकते है।

मुन्ना जी का शुद्ध शाकाहारी भोजन टिफिन सर्विस, पता - मियाँपुर, जौनपुर | आर्डर करने का समय सुबह- 6 बजे से 8 बजे तक, शाम- 3 बजे से 7 बजे तक, नोट- रोटी, पुड़ी, पराठा भी आर्डर देने पर तैयार किया जाता है| (होम डिलेवरी फ्री) आर्डर के लिए डॉयल करें- 6392510991
Ad



www.chakradoot.com
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ