मुंबई। बॉलीवुड की खूबसूरत हीरोइनों में श्रद्धा कपूर का नाम तो आता ही है और उनकी सादगी के सभी कायल हैं। श्रद्धा को देखते ही ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा…’ जैसी फीलिंग आ जाती है और इसके चलते लाखों लोग उनके दीवाने हैं। अब बात आती है श्रद्धा कपूर के उस राज की जो उन्होंने अपने फैंस के सामने खोला है। जिस तरह से रविवार यानी संडे कुछ भी ना करने का सबसे बेहतरीन दिन होता है, तो श्रद्धा के लिए भी यह कुछ अलग नहीं है।
श्रद्धा ने देश के अपने सोशल मीडिया मंच, कू ऐप पर इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि उनके संडे का प्लान डे-ड्रीमिंग यानी दिन में सपनों की दुनिया में खो जाने वाला होता है। श्रद्धा ने अपनी एक बेहतरीन तस्वीर को कू पोस्ट करते हुए लिखा- SunDayDreaming 😍🌥
इस तस्वीर में श्रद्धा बेहद हसीन नजर आ रही हैं और उनकी सादगी वाले लुक के साथ ही उनके एक्सप्रेशंस बिल्कुल संडे के डे-ड्रीमिंग को बखूबी बयां कर रहे हैं। आपको इस तस्वीर देखकर क्या लगता है?
0 टिप्पणियाँ