जौनपुर: एसबीआई में लगाई गई विभाजन विभीषिका प्रदर्शनी

जौनपुर, 13 अगस्त। राष्ट्र 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इस उपलक्ष्य में देश में तरह तरह के कार्यक्रम आयोजित हो रहे है। इस कड़ी में विभाजन की भयानक त्रासदी की पीड़ा को झेलकर भारत आने वाले लोगो की याद में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस की प्रदर्शनी भारतीय स्टेट बैंक जौनपुर शाखा में लगाई गयी है, जिसमे जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा प्रदर्शनी में सम्मिलित हुए और प्रदर्शनी का सरहना किये। 
क्षेत्रीय प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक आनंद सिंह ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव विभाजन विभीषिका दिवस 14 अगस्त को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया लखनऊ मण्डल द्वारा विभाजन विभीषिका को जनमानस तक पहुंचाने के लिए जौनपुर, लखनऊ, बरेली, कानपुर, प्रयागराज, गोरखपुर, वाराणसी, बलिया, झाँसी, देवरिया आदि शहर की मुख्य शाखाओं में प्रदर्शनी लगाई गई है। यह प्रदशर््ानी मण्डल की इन शाखाओं में जनमानस के लिए प्रात: 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुली रहेगी। उन्होंने नागरिकों से अनुरोध है कि वे बैंक कि उक्त शाखाओं में विभाजन विभीषिका प्रदर्शनी के अवलोकन के लिए पधारें। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट आयुष चौधरी, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित बैक के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

*भागीदारी पार्टी (पी) के जिला जौनपुर सलाहकार ब्रह्मदेव प्रजापति एवं जिलाध्यक्ष बृजेश प्रजापति की तरफ से आप सभी को रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस एवं श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*बाम्बे स्टील एण्ड एल्यूमीनियम, रानी की सराय ( मेन रोड) आजमगढ़ के प्रो. शिवकुमार की तरफ से  रक्षाबंधन एवं स्वतंत्रता दिवस पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं ढ़ेर सारी शुभकामनाएं*
Ad

AD

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ