जौनपुर। कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित पत्रकार भवन में मंगलवार को कार्यक्रम का आयोजन करके समाज कल्याण समिति का तीसरा स्थापना दिवस मनाया गया। इसके मौके पर समिति के संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजभान बघेल का जन्मदिन भी मनाया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये जिलाध्यक्ष स्वदेश कुमार ने बताया कि संगठन की एकता ही संगठन की ताकत होती है। समस्त सदस्यों को संगठन में एकता के साथ कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा एवं सम्मान के लिए पत्रकार समाज कल्याण समिति हमेशा तत्पर रहेगा।
इस अवसर पर जिला संरक्षक डीके अग्रहरि, मीडिया प्रभारी अभ्युदय प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष श्यामधनी यादव, पवन यादव, अनिरुद्ध यादव, महासचिव अखिलेश सिंह, प्रमोद कुमार, संतोष कुमार, आनन्द मौर्य, सचिव किशन गुप्ता, विनय कुमार, संदीप कुमार, मनीष चौहान, मुकेश कुमार सहित तमाम पत्रकार उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ