जौनपुर: गैस पाइपलाइन कार्य का निरीक्षण कर डीएम ने दिया निर्देश

जौनपुर, 3 अगस्त। जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने नगर के तारापुर कालोनी में चल रहे गैस पाइपलाइन कार्य का निरीक्षण किया। कार्यदायी संस्था के द्वारा जगह-जगह गड्ढे खोदकर छोड़ दिया गया है जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर राजेश मिश्रा को कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देशित किया कि तत्काल गड्ढे भरवाए। 
उन्होंने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया कि बिना नोटिस के कोई सड़क खोद रहा है तो उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाए। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल निगम सचिन सिंह को निर्देशित किया कि तत्काल सड़क को ब्लैक टाप करते हुए ठीक करायें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व रजनीश राय, नगर मजिस्ट्रेट आयुष चौधरी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Verma Dental Clinic Dr. Alok Verma
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ