जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में निष्पादन समिति की समीक्षा बैठक जनसुनवाई कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में बसुही नदी के नहर से गाद निकालने के संबंध में सहायक अभियंता सिंचाई द्वारा अवगत कराया गया था कि भीलमपुर से बांधवा तक बसुही नदी की गाद निकालने का कार्य किया गया है, जिसका भुगतान नहीं हुआ है।
सहायक अभियंता द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि बधवा बाजार के आगे बसुही नदी की गाद निकालने का शेष कार्य निधि की अनुपलब्धता के कारण पूरा नहीं किया जा रहा है। उपरोक्त से अवगत होने के उपरांत जिलाधिकारी ने डीसी मनरेगा भूपेंद्र सिंह को निर्देश दिया कि बसुही नदी की गाद निकालने का शेष कार्य खण्ड विकास अधिकारी से सहयोग प्राप्त कर मनरेगा के माध्यम से किया जाये।
जिलाधिकारी द्वारा सहायक अभियंता, सिंचाई विभाग एवं डीसी मनरेगा के साथ समन्वय स्थापित कर प्रगति से समिति को अगली बैठक में अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा बसुही नदी में वरूणा नदी के संगम से 100 मीटर पूर्व कंस्ट्रक्टेड वेटलैंड (सीडब्ल्यूएस) निर्मित करने एवं तटबंधों पर वृक्षारोपण कराये जाने हेतु सिंचाई विभाग एवं वन विभाग को निर्देश देते हुए अगली बैठक में प्रगति से समिति को अवगत कराने के निर्देश दिये गए। इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, एस डीएफओ डॉ उमेश तिवारी, शिव शंकर एवं हरिश्चंद्र यादव उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ