जौनपुर: मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज में हुआ पोस्टर प्रतियोगिता

  • देश को सशक्त बनाने में युवाओं की अहम भूमिका: डीएम  
जौनपुर। आज़ादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर चल रहे स्वतंत्रता सप्ताह के अन्तर्गत बुधवार को जिले भर के इन्टर कालेजों में पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित हुई। मुख्य कार्यक्रम स्थान मोहम्मद हसन इन्टर कालेज में आयोजित हुआ जहां स्काउट गाइड के कैडेटस ने क्लर पार्टी से अतिथियों को ससम्मान मंचासीन कराया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, विशिष्ठ अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक (मा.) वाराणसी मण्डल डॉ. प्रदीप कुमार सिंह व जिला विधालय निरीक्षक नरेंद्र देव ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बच्चों ने चार्ट पेपर पर अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए देशभक्ति विषय पर आकर्षक पोस्टर बनाये।
अतिथियों का स्वागत प्रबन्धक डॉ अब्दुल कादिर ने तथा आभार प्रधानाचार्य मोहम्मद नासिर खान ने व्यक्त किया। मुख्य अतिथि मनीष कुमार वर्मा ने कहा देश को सशक्त बनाने में युवाओं की अहम भूमिका होती युवाओं की कार्य शैलीओं से अनेकों को प्रेरणा मिलती है। पोस्टर प्रतियोगिता में जो पोस्टर बनाया गया है वह देश के प्रति एक सराहनीय कार्य है इससे जागरूकता मिलती है। संचालन धर्मेन्द्र यादव ने किया। 
इस अवसर पर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, रमेश चन्द्र यादव, प्रधानाचार्य डॉ जंग बहादुर सिंह, शाहिद नईम, डॉ. अखिलेश श्रीवास्तव, डॉ. जंग सुभाषचंद्र सिंह, अखिलेश पाण्डेय, जय प्रकाश सिंह, आदर्श वर्मा विभिन्न कालेज के प्रधानाचार्य सहित अनवर अल्वी, शहज़ाद आलम,शाहिद अलीम, अहमद अब्बास खान, मोहम्मद जैश, फैजी, आजम,वरिष्ठ सहायक जेडी कार्यालय धर्मनाथ राय सहित मोहम्मद हसन इं. का, जीजीआईसी, व राज कालेज के छात्र छात्राएं आदि उपस्थित रहे,

Ad

Ad


www.chakradoot.com
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ